श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने पहले सेशन में ही शानदार शतक जड़ दिया। अपनी ताबड़तोड़ पारी में पांड्या ने चौकों और छक्कों की बारिश कर दी। उन्होंने लेफ्ट आर्म स्पिनर पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन बनाए। पांड्या ने इस ओवर की पहली 2 गेंदों पर चौके जड़े, इसके बाद अगली तीन गेंदों पर तीन छक्के जमाए। अंतिम गेंद पर सिंगल लेने के प्रयास में उन्होंने रक्षात्मक शॉट खेला। टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में ब्रायन लारा और जॉर्ज बैली ने 28-28 रन बनाए हैं, पांड्या इस आंकड़े तक पहुँचने से चूक गए लेकिन भारतीय रिकॉर्ड जरुर अपने नाम कर लिया। उनकी 108 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 487 रन बनाए।
हार्दिक पांड्या द्वारा एक ओवर में 26 रन बनाने वाला वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें