श्रीलंका को गॉल टेस्ट में एकतरफा पराजित करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करली है। साथ ही दुनिया को यह भी बता दिया कि वे दुनिया की नंबर एक टीम क्यों हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस मैच से अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत की। उन्होंने अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में शानदार अर्धशतक जमाया। हार्दिक पांड्या ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े थे। इसके बाद अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हार्दिक पांड्या का इन्टरव्यू लिया। पांड्या ने अपने इन्टरव्यू में कहा, "मुझे बल्लेबाजी के दौरान लग रहा था कि मैं वन-डे में बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे अपने करियर के पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक बनाकर बहुत अच्छा लगा।" उन्होंने कहा, "मैंने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने के बारे में कभी नहीं सोचा। लेकिन अगर कभी 6 गेंदों में 6 छक्के जमाने की ज़रुरत पड़ी, तो मैं अपनी टीम के लिए इस काम को अंजाम देने का पूरा प्रयास करूंगा।" गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले 289वें खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी लाजवाब फॉर्म का परिचय देते हुए शानदार नाबाद शतक जमाया था। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ ने 103 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी। हालांकि इस टेस्ट में तीन शतक बने। सभी शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा जमाए गए थे। पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) तथा दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (103*) ने शतकीय पारी खेलीं। साथ ही भारतीय टीम गॉल में 600 का स्कोर बनाने वाली पहली विदेशी टीम बनी थी।