एक खिलाड़ी के लिए जितना जरूरी बेहतरीन प्रदर्शन करना होता है उतना ही महत्वपूर्ण अपनी फिटनेस पर ध्यान देना भी होता है। खिलाड़ी को जिम में पसीना बहाने के साथ साथ अपने खान-पान पर भी उतना ही ध्यान देना पड़ता है। मगर खिलाड़ी इतना सब करने के बाद भी बुरी आदतों से निजात नहीं पाते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में हार्दिक पांड्या भी सिगरेट पीते नज़र आ रहे हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक ओर साक्षी अपने जन्मदिन का केक काट रही हैं तो वहीं धोनी के पीछे हार्दिक पांड्या भी देखे जा सकते हैं जो कि सिगरेट जैसे दिखनी वाली चीज का सेवन कर रहे हैं।
इस वीडियो में साक्षी धोनी जैसे ही केक काटती हैं ,वैसे ही हार्दिक उस चीज को डस्टबिन में फेंकते नज़र आते हैं और उनके मुंह से धुआं निकल रहा है।
आपको बता दें एशिया कप के दौरान पांड्या चोटिल हो गए थे , जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से तो बाहर होने के साथ साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच , 5 एकदिवसीय और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी जगह नहीं दी गई।
पहले भी कई मौकों पर क्रिकेटर धूम्रपान करते पाए हैं। काफी साल पहले विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें क्रिस गेल के साथ खड़े कोहली के हाथ में सिगरेट लगी हुई थी। हालांकि कोहली तबसे एक खिलाड़ी के तौर पर परिपक्व हुए हैं , साथ ही उनकी प्राथमिकता फिटनेस बन गई है।
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम खुलासा कर चुके हैं कि जब भी मैच रोमांच के चरम पर होता था तो वह ड्रेसिंग रूम के टॉयलेट में जाकर सिगरेट का सेवन करते थे। उन्होंने बताया कि 2015 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर जीत के दौरान भी ऐसा किया था।
जरा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें