भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पाण्ड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाले अभ्यास मैच के लिए भारत ‘A’ का कप्तान बनाया गया है। 16 से 18 फरवरी तक मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस तीन दिवसीय अभ्यास मैच के लिए पाण्ड्या 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे। हार्दिक पाण्ड्या ने अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर पिछले वर्ष ही शुरू किया था और जल्द ही उभरकर सामने आए हैं। उन्हें अब तीनों प्रारूपों में टीम का सदस्य बनाए बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पिछले वर्ष हुई टेस्ट सीरीज में वे टीम का हिस्सा थे लेकिन अंतिम 11 में उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी। 9 फरवरी से भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एक मात्र टेस्ट के लिए पाण्ड्या को टीम इंडिया में चुना गया है। इससे पहले मेहमान टीम भारत ‘A’ के खिलाफ अभ्यास मैच खलेगी, इसमें भी हार्दिक खेलते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले भारत 'A' के अभ्यास मैच में अभिनव मुकुन्द कप्तानी करेंगे, उन्होंने भी छह वर्ष बाद भारतीय टीम में वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह बना चुके अभिनव मुकुन्द के स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए इंडिया ‘A’ में अखिल हेरवादकर को लिया गया है। ईशान जग्गी के स्थान पर अंकित बावने को चुना गया है। पिछले साल अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम के कप्तान रहे ईशान किशन विकेटकीपर होंगे, साथ ही धुरंधर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इसमें होंगे। कुलदीप यादव और शाहबाज नदीम स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाएंगे, कर्नाटक से आने वाले के. गौतम भी उनका साथ देंगे। मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा आदि खिलाड़ी तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। भारत ‘A’ हार्दिक पांडया (कप्तान), अखिल हेरवादकर, प्रियंक पांचाल, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, ऋषभ पंत, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, अशोक डिंडा, मोहम्मद सिराज, राहुल सिंह, बाबा इंद्रजीत।