हार्दिक पांड्या ने मुझसे कहा कि ओवर आराम से डाल लूंगा, चिंता की कोई बात नहीं है : विराट कोहली

भारत की न्यूजीलैंड पर तीसरे टी20 में 6 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्ज़ा जमाने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस प्रदर्शन का श्रेय गेंदबाजों को दिया है। तिरुवनंतपुरम में खेला गया 8 ओवर का यह मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला था।

कीवी टीम को 8 ओवर में 69 रनों का लक्ष्य मिला और 10 विकेट हाथ में होने के कारण यह मुश्किल भी नहीं लग रहा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षियों के लिए इसे कठिन बना दिया। कोहली ने कहा कि दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए टीम के गेंदबाजों ने बाउंड्री लगने वाली गेंदें नहीं फेंकी। आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि हमारे मुख्य गेंदबाज पहले अपने ओवर ख़त्म करके रन छोड़ दें और उनको काफी रन अंत में चाहिए थे। उन्होंने रणनीतियों का अच्छी तरह निष्पादन किया।

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए कीवी टीम को झटके दिए और आवश्यक रन रेट को ऊपर पहुंचाकर मेहमान टीम के लिए लक्ष्य कठिन बना दिया था। अंतिम ओवर में हादिक पांड्या पर कोहली ने विश्वास जताया और वे उम्मीदों पर खरे भी उतरे।

भारतीय कप्तान ने पांड्या से अंतिम ओवर कराये जाने पर कहा कि गेंद विकेट पर स्किड कर रही थी तब मैंने पांड्या को बुलाया। अंतिम ओवर की तीन गेंदें करने के बाद पांड्या ने मुझसे कहा कि मैं कर लूँगा आप चिंता मत करो। एक कप्तान को जब गेंदबाज से इस प्रकार रेस्पोंस मिलता है तो आपके पास कहने के लिए कुछ नहीं होता। पांड्या ने अपनी क्षमता का उपयोग करते हुए अंतिम ओवर के साथ मैच की अच्छी तरह खत्म कर दिया।

पिछले कुछ समय से भारत को मिल रही सफलता के पीछे कोहली ने गेंदबाजी विभाग का बहुत बड़ा योगदान माना। यही वजह रही कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को पराजित कर दिया।

Edited by Staff Editor