INDvSL: हार्दिक पांड्या ने पहले दो टेस्ट मैच में खुद को शामिल नहीं किए जाने का कारण बताया

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने इस फैसले पर सवाल उठाया था, हालांकि अब हार्दिक पांड्या ने खुद सामने आकर इसका कारण बताया है। पांड्या ने कहा कि उन्होंने खुद ही टीम मैनेजमेंट से आग्रह किया था कि उन्हें थोड़ा आराम दिया जाए, क्योंकि वो पूरी तरह फिट नहीं थे और थके हुए महसूस कर रहे थे। वहीं बीसीसीआई की मीडिया रिलीज में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि क्या पांड्या चोटिल हैं या फिर थकावट महसूस कर रहे हैं। एक अग्रेंजी न्यूज चैनल से बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा कि सच कहूं तो मेरी बॉडी पूरी तरह से फिट नहीं थी। हाल के दिनों में मैंने काफी सारा क्रिकेट खेला जिसकी वजह से मैं थोड़ा थका हुआ महसूस कर रहा था। मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं लेकिन जब मैं पूरी तरह से फिट रहूं। जब मैं अपना 100 प्रतिशत दे सकूं तभी मैं खेलना चाहता हूं। पांड्या ने आगे कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मुझे ये ब्रेक मिला। इस दौरान मैं जिम में ट्रेनिंग करुंगा और अपनी फिटनेस सुधारुंगा। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं, इसलिए इस ब्रेक के दौरान मैं अपनी फिटनेस सुधारने पर ज्यादा ध्यान दूंगा। गौरतलब है पांड्या अपने इस ब्रेक के दौरान नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करेंगे। पांड्या ने आगे कहा कि वो दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपनी ऑलराउंडर स्किल से दोनों टीमों के बीच फर्क पैदा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं, लोग इस बारे में आजकल काफी बातचीत कर रहे हैं। इस श्रृंखला को काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, और मुझे चुनौतियां पसंद हैं, इससे मुझे अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। क्या पता वहां पर मैं दोनों टीमों के बीच फर्क डालने में कामयाब रहूं। मुझे उम्मीद है कि हम वहां बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।