दुनिया के महान ऑलराउंडरों की तुलना में पहले 10 टेस्ट मैच के बाद हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर एक नज़र

साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आज टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में अपनी जगह बना चुके हैं। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में अर्धशतक जमा कर क्रिकेट के इस प्रारूप की सफल शुरुआत की थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा। वहीं इस समय वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं। पांड्या उन दो बल्लेबाजों में से एक बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में अब तक खेली हर पारी में कम से कम दस रन जरूर बनाए हैं। पांड्या ने अब तक खेले दस टेस्ट मैचों में 538 रन बनाए हैं और उनका औसत 35.2 रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया जबकि चार अर्धशतक भी लगाए। गेंदबाजी में 27.69 की औसत से 16 विकेट भी चटकाए। उन्होंने औसतन हर 52वीं गेंद पर विकेट लिया है। हार्दिक का करियर अच्छी लय में है और ऐसे में हम यहां तुलना करने की कोशिश करेंगे कि भारत का यह स्टार खिलाड़ी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडरों के समक्ष दस टेस्ट मैचों के बाद कहां खड़ा होता है -

कपिल देव

कपिल देव ने 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत की थी और भारत के बेस्ट ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में टीम को अलविदा कहा। कपिल देव ने अपने शुरुआती दस टेस्ट मैच में 39 की औसत से 29 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने औसतन हर 66.3 गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने एक बार सात विकेट भी हासिल किए। बल्लेबाजी में कपिल ने 42.5 की औसत से 510 रन बनाए और एक शतक भी जमाया। भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने 131 मैचों के बाद संन्यास ले लिया। इस दौरान उन्होंने 5248 रन बनाए और औसत रहा 31.5 का। 29.64 की औसत से 434 विकेट भी अपने नाम दर्ज किए। इयान बॉथम इयान बॉथम को इंग्लैंड के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने 1977 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत की। बॉथम ने शुरुआती दस टेस्ट मैचों में 17.34 की औसत से 53 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने औसतन हर 41.8 गेंद पर विकेट हासिल किया। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8/34 रहा है। उन्होंने छह बार पांच विकेट हासिल किए। बल्लेबाजी में 43.55 की औसत से 479 रन बनाए और तीन शतक भी जमाए। इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने कुल 102 टेस्ट मैचों में 5200 रन बनाए और 383 विकेट हासिल किए। इमरान खान क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने 1971 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कैरियर की शुरुआत की। अपने शुरुआती दस टेस्ट मैच में इमरान ने 33.9 की औसत से 37 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने औसतन हर 73.2 गेंद पर विकेट हासिल किया। उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 6/63 रहा। उन्होंने तीन बार पांच विकेट लिए। इसके अलावा एक ही मैच में दस विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया। बल्ले से इमरान खान ने करीब 20 की औसत से 288 रन बनाए। इस दौरान एक शतक भी जमाया।पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान में शुमार इमरान ने करियर में कुल 88 टेस्ट खेले जिनमें उन्होंने 3807 रन बनाए और 262 विकेट हासिल किए। सर रिचर्ड हैडली न्यूजीलैंड के मशहूर खिलाड़ी सर रिचर्ड हैडली ने पाकिस्तान के खिलाफ 1973 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। रिटायर होने तक वह सभी प्रारुपों में खुद को सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर की कतार में शामिल कर चुके थे। फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंर रहे हैडली ने शुरुआती दस मैचों में 37 बल्लेबाजों का आउट किया। इस दौरान उनका औसत 29.43 का रहा। इस दौरान उन्होंने औसतन हर 53.7 गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने करीब 18 की औसत से 269 रन भी बनाए।अपने पूरे करियर में रिचर्ड हैडली ने 86 मैचों में 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए। 22.29 की औसत से 431 विकेट हासिल किए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications