दुनिया के महान ऑलराउंडरों की तुलना में पहले 10 टेस्ट मैच के बाद हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर एक नज़र

सर रिचर्ड हैडली

न्यूजीलैंड के मशहूर खिलाड़ी सर रिचर्ड हैडली ने पाकिस्तान के खिलाफ 1973 में टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। रिटायर होने तक वह सभी प्रारुपों में खुद को सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर की कतार में शामिल कर चुके थे। फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंर रहे हैडली ने शुरुआती दस मैचों में 37 बल्लेबाजों का आउट किया। इस दौरान उनका औसत 29.43 का रहा। इस दौरान उन्होंने औसतन हर 53.7 गेंद पर विकेट हासिल किया। उन्होंने करीब 18 की औसत से 269 रन भी बनाए।अपने पूरे करियर में रिचर्ड हैडली ने 86 मैचों में 27.16 की औसत से 3124 रन बनाए। 22.29 की औसत से 431 विकेट हासिल किए।

App download animated image Get the free App now