भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बहुप्रतिभा के धनी हैं | क्रिकेट के साथ वह दूसरे क्षेत्र में भी अपने अंदाज़ से लोगों के दिल पर अपनी अलग छाप छोड़ देते है | ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अपनी धुआँधार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए मशहूर है | जब हार्दिक अपनी लय में होते हैं तो वह रनों की बरसात कर देते हैं| हार्दिक का हरफ़नमौला अंदाज़ तो सबने देखा है लेकिन हार्दिक का रॉकस्टार वाला रूप किसी ने नहीं देखा।
जेगल ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया था जिसमे उन्होंने लिखा कि जेगल भारतीय रॉकस्टार हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर लोगों के लिए रेस्टॉरेंट्स पर बेहतरीन डील्स लेकर आया है।
हार्दिक के इस रूप को उनके प्रशंसकों ने काफी पसंद भी किया था। दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन होटल डीलिंग कंपनी जेगल ने अपना विज्ञापन लोगों के साथ साझा किया था जिसमे हार्दिक पांड्या हाथों में माइक लेकर गाना गा रहे हैं और उनके पीछे कुछ लोग अन्य वाद्ययंत्र बजा रहे थे। यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और हार्दिक के फैंस ने इसे काफ़ी पसंद भी किया। वीडियो के अंत में हार्दिक जेगल कंपनी की टैग लाइन "वाय हेगल, व्हेन यू कैन जेगल" बोलते हैं | इस 1 मिनट 22 सेकंड के वीडियो में हार्दिक ने एक रॉकस्टार की भूमिका बेहतरीन ढंग से निभाई है।We've collaborated with none other than India's rockstar, @hardikpandya7, to bring you the best restaurant deals. Here's a cool music video we shot with him! Check it out!#Zaggle #HardikPandya #RockstarPandya #MusicVideo pic.twitter.com/i6yurKaZiE
— Zaggle (@zaggleapp) February 14, 2018