मंगलवार को खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवें मैच में मिली जीत से भारत ने 6 मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला एक मैच पहले ही 4-1 से जीत ली है। भारत ने पहली बार विदेशी सरजमीं पर इस अफ्रीकी देश के विरुद्ध किसी भी प्रारूप में पहली बार कोई श्रृंखला अपने नाम की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम महज़ 201 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए कुलदीप यादव ने भारत की ओर से 57 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। गेंदबाजी के साथ साथ फील्डिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जीत में ख़ास योगदान किया। हार्दिक पांड्या द्वारा तबरेज शम्सी का शानदार कैच सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। पांड्या ने एक हाथ से कैच पकड़कर तब सबको हैरान कर दिया था। खुद साथी खिलाड़ी भी विश्वास नहीं कर पाए कि पांड्या कैच पकड़ चुके हैं। स्टेडियम में भी सन्नाटा छा गया, दरअसल भारत की तरफ से 42वां ओवर स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव कर रहे थे। इस दौरान अफ्रीकी खिलाड़ी तबरेज शम्सी ने लंबा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन जोरदार प्रहार न होने की वजह से गेंद दूर नहीं पहुंच सकी और शिखर धवन की फील्डिंग क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान अचानक से पहुंचे हार्दिक पांड्या ने एक हाथ से कैच लपक लिया। पांड्या ने कैच लेने के बाद ये बात कई मर्तबा इशारों में बताई कि ये कैच शिखर ने नहीं उन्होंने पकड़ा है।
Pandya does it again pic.twitter.com/LE9Zf3zXsJ
— Cricket Videos (@cricvideos11) February 13, 2018
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने सबसे पहले 1992 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था और तब से उसने किसी भी प्रारूप की कोई भी श्रृंखला में जीत दर्ज नहीं की थी। हालांकि भारत ने 2006 में वहां एक टी20 मैच जीता था लेकिन वह एकल मैच का ही कार्यक्रम था। कोहली के नेतृत्व में टीम ने वह उपलब्धि अर्जित की जो मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ या महेंद्र सिंह धोनी नहीं कर पाए थे। मैच के बाद कई बड़े रिकॉर्ड भी भारत की जीत के साक्षी रहे। जैसे रोहित शर्मा पोर्ट एलिजाबेथ में शतक मारने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने जबकि टीम इंडिया भी विश्व की ऐसी दूसरी टीम बन गई जिसने लगातार 9 बार द्विपक्षीय सीरीज जीती। पहले नंबर वेस्टइंडीज है।साथ ही धोनी भारत के पहले और विश्व के 9वें ऐसे विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 500 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिनमें धोनी ने 375 कैच लिए जबकि 125 स्टंप आउट किये हैं।