CSK फ्रेंचाइजी में शामिल हुआ नया खिलाड़ी, धाकड़ गेंदबाज को किया रिप्लेस

Neeraj
इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @allplacesmap)
इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह (Photo Credit - @allplacesmap)

CSK Franchise sign new player: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) फ्रेंचाइजी में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है। CSK फ्रेंचाइजी की दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग में खेलने वाली टीम जोबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने यह साइनिंग की है। दरअसल JSK द्वारा रिटेन किए गए तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स चोट के चलते आगामी सीजन से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ही हार्डस विलोजेन को टीम में शामिल किया गया है। विलोजेन के पास दुनिया की कई टी-20 लीग्स में खेलने का अनुभव है जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना भी शामिल है।

Ad

JSK के स्टार थे लिजाड

लिजाड को SA20 के पहले सीजन में ही JSK ने साइन किया था। हालांकि, पहला सीजन उनके लिए खास नहीं रहा और वह केवल तीन ही मैच खेल सके थे। इन तीन मैचों में उन्होंने आठ से कम की इकॉनमी से पांच विकेट हासिल किए थे। इसमें से चार विकेट उन्होंने एक ही मैच में चटकाए थे। हालांकि, दूसरे सीजन उनका प्रदर्शन कमाल का रहा था।

Ad

दूसरे सीजन में लिजाड ने नौ मैचों में 15 विकेट लिए और अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। हालांकि, इस बार उनकी इकॉनमी 10 के करीब की रही। लिजाड के इस शानदार प्रदर्शन पर IPL टीमों की भी निगाहें थीं और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2024 सीजन के लिए साइन कर लिया था। हालांकि, लिजाड को केवल दो ही मैच खेलने का मौका मिला था।

विलोजेन के पास है काफी अनुभव

35 साल के विलोजेन ने 2016 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था और यही उनका इकलौता इंटरनेशनल मैच रहा है। 2019 में उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए IPL में छह मैच खेले थे और सात विकेट भी हासिल किए थे। अपने करियर में विलोजेन ने अब तक 162 टी-20 मैच खेले हैं और कुल 175 विकेट भी चटकाए हैं। टी-20 क्रिकेट में उनकी इकॉनमी 8.5 से कम की रही है।

निचले क्रम में विलोजेन आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्हें बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है। JSK ने अच्छे विकल्प को चुना है और वे उम्मीद करेंगे कि आगामी सीजन में विलोजेन का प्रदर्शन अच्छा रहे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications