आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : उमर अकमल की जगह हैरिस सोहैल पाकिस्तान टीम में शामिल

इंग्लैंड एंड वेल्स में 1 जून से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम ने उमर अकमल की जगह हैरिस सोहैल को शामिल किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बयान के मुताबिक, इंज़माम उल हक की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने उमर अकमल का विकल्प खोजने के लिए उमर अमीन, हैरिस सोहैल और आसिफ जाकिर को फिटनेस टेस्ट के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बुलाया था। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने प्री-कैंप आयोजित कराया था, जिसमें उमर अकमल फिटनेस टेस्ट में पास नहीं हो सके थे। यह भी पढ़ें : उमर अकमल का दावा, पानी पीकर भी बढ़ जाता है उनका वजन पीसीबी ने अपने बयान में कहा, 'एनसीए के ट्रेनर ने ट्रेनर तीनों खिलाड़ियों के लिए टेस्ट आयोजित किए। और ट्रेनर द्वारा सबमिट की गई रिपोर्ट के आधार पर हैरिस सोहैल को उमर अकमल के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है।' उमर अकमल को पाकिस्तान की टीम में वापसी के लिए अपनी फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा गया है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को भारत के खिलाफ करेगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पीसीबी के चेयरमैन शहरयार खान के हवाले से लिखा है, "वह (उमर अकमल) चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में दो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं। चूंकि हमारी नीति है कि हम टीम में अनफिट खिलाड़ियों को नहीं लेते हैं, इसलिए हमने उन्हें वापस बुला लिया है।" उन्होंने कहा, "हम उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को भेजेंगे। हमारे पास 25 मई की अंतिम तारिख है, इसलिए हमारे पास उनका विकल्प चुनने के लिए समय है।" पिछले महीने वेस्टइंडीज दौरे के लिए उमर अकमल को चुना नहीं गया था लेकिन चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। फिटनेस टेस्ट में फ़ैल होने की वजह से टीम से बाहर किये गए अकमल ने दावा किया था कि अगर वह पानी भी पी ले तो उनका वजन बढ़ जाएगा। पाकिस्तान के टीवी चैनल वक़्त न्यूज़ से अपने और अपने बड़े भाई कामरान के बारे में बात करते हुए उमर अकमल ने कहा, 'अगर हम पानी भी पी ले तो हमारा वजन बढ़ जाता है। सिर्फ हमारे भाई अदनान की जैविक प्रणाली ऐसी है, जिसमें उनके शरीर पर भारी खाने का भी कोई असर नहीं दिखता है।