Gujarat Giants vs Delhi Capitals Match Report: वुमेंस प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ हुआ। लखनऊ में हुए इस मैच को गुजरात की टीम 5 विकेट से जीतने में सफल रही। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जवाबी पारी में गुजरात ने इस टारगेट को 3 गेंदें शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की ओर से इस जीत की हीरो हरलीन देओल रहीं।
मेग लैनिंग शतक से चूकीं
इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की शुरुआत बेहद शानदार रही। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने खतरानक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। शेफाली 27 गेंदों पर 40 रन बनाकर आउट हुईं, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।
हालांकि, इसके बाद के बल्लेबाज कब आए और कब गए मानों कुछ पता ही नहीं चला। मेग लैनिंग एक छोर संभाले खड़ी रहीं। हालांकि, इस दौरान कप्तान लैनिंग थोड़ी से अनलकी रहीं क्योंकि वो अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 8 रन पीछे रह गईं। लैनिंग 57 गेंदों पर 92 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इस तरह दिल्ली ने पूरे ओवर खेलने के बाद 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए।
हरलीन देओल ने खेली मैच जिताऊ
पारी टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 4 के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिर गया था। हालांकि, इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 85 रन की अहम साझेदारी निभाई। मूनी 44 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनका विकेट गिरने के बाद भी हरलीन ने तेज गति से रन बनाना चालू रखा। एश्ली गार्डनर ने 22 और डियांड्रा डॉटिन 24 रन बनाकर आउट हुईं। हरलीन की 49 गेंदों पर खेली नाबाद 70 रनों की पारी की मदद से गुजरात ने इस टारगेट को 3 गेंदें रहते ही 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। गुजरात की जीत से यूपी वॉरियर्स WPL 2025 की ट्रॉफी जीतने की रेस बाहर हो गई है।