भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मंगलवार को तीसरे व अंतिम अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज से 15 रन की शिकस्त झेलना पड़ी। इसी के साथ मेहमान टीम के हाथों भारत को 0-3 का क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत हासिल की। हेली मैथ्यूज (47) ने कप्तान स्टेफनी टेलर (44*) के साथ पहले विकेट के लिए 61 रन की जोड़े। मैथ्यूज जब अपने अर्धशतक से तीन रन दूर थी तब पूनम यादव ने उन्हें विकेटकीपर परवीन के हाथों कैच आउट करा दिया। मैथ्यूज ने सिर्फ 22 गेंदों में 7 चौको व एक छक्के की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद टेलर ने ब्रिटनी कूपर (11) के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े। बिष्ट ने कूपर को LBW आउट किया। कैसिया नाइट (16) और डीएंड्रा डॉटिन (6) को पूनम और गोस्वामी ने अपना शिकार बनाया। टेलर ने एक छोर संभाले रखा और 55 गेंदों में तीन चौको की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली। उनके साथ कुइनटिन 9 रन बनाकर नाबाद रही। भारत की ओर से पूनम यादव ने दो जबकि झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहली ही गेंद पर वेलास्वामी वनिता का विकेट गंवा दिया। वह रनआउट हो पवेलियन लौटीं। इसके बाद भारतीय टीम 5।5 ओवरों में 32 रन बनाते हुए तीन विकेट खो चुकी थी। मेघना सिंह (19) और स्मृति मंधाना (6) पवेलियन लौट चुकी थीं। वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 31) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 60) ने इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों ने 6.49 के औसत से 92 रनों की नाबाद साझेदारी की, हालांकि वे भारत को जीत दिलाने में अमसर्थ रहीं। हरमनप्रीत ने 51 गेंदों की अपनी बेहतरीन पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए।