आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड में भारतीय कप्तान ने मारी बाजी, पाकिस्तानी खिलाड़ी भी बना विजेता 

हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिज़वान ने आईसीसी का खास अवार्ड जीता
हरमनप्रीत कौर और मोहम्मद रिज़वान ने आईसीसी का खास अवार्ड जीता

आईसीसी (ICC) ने सितम्बर माह के प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड के विजेताओं की घोषणा कर दी है। पुरुष वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने बाजी मारी है। महिला वर्ग में यह अवार्ड भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जीता। मोहम्मद रिज़वान ने भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मात देकर अवार्ड जीता। वहीं हरमनप्रीत कौर ने अपनी साथी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को विजेता बनकर पीछे छोड़ा।

मोहम्मद रिज़वान का पिछले महीने बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा था। आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर मौजूद रिज़वान ने सितम्बर में कुल 10 मुकाबले खेले थे और उस दौरान 69 से भी ज्यादा की औसत से 553 रन बनाये। एशिया कप में उनके बल्ले से ढेर सारे रन आये थे और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। उन्होंने पिछले महीने कुल सात अर्धशतकीय पारियां भी खेली थी। रिज़वान को पहली बार इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था और उन्होंने इसे जीतने में सफलता हासिल की।

अवार्ड जीतने पर पाकिस्तान विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,

मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और उन सभी के प्रति अपनी हार्दिक खुशी व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे यह अवार्ड प्राप्त करने में सक्षम बनाया। मैं अपने सभी साथियों की सराहना करना चाहता हूं क्योंकि उन्होंने मेरे लिए चीजों को आसान बना दिया। इन उपलब्धियों से आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं और मैं ऑस्ट्रेलिया में इस लय को आगे बढ़ाना चाहूंगा। मैं यह अवार्ड पाकिस्तान के उन लोगों को समर्पित करना चाहूंगा जो बाढ़ और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित हैं। उम्मीद है कि इससे उनके चेहरों पर मुस्कान आएगी।

हरमनप्रीत कौर ने महिला वर्ग में जीता अवार्ड

हरमनप्रीत कौर का बल्ला पिछले महीने खूब चला और उन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से 1999 के बाद से पहली बार भारत को इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतने में मदद की। उन्होंने तीन मैचों में 221 रन बनाये जिसमें एक नाबाद 143 रन की पारी भी शामिल थी।

अवार्ड का विजेता बनने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा,

अवार्ड के लिए नॉमिनेट होना बहुत अच्छा था, और इसे जीतना एक अद्भुत एहसास है। स्मृति और निगार के साथ नॉमिनेट होने पर विनर के तौर पर सामने आना बेहद विनम्र है। क्रिकेट का खेल भाग्यशाली है कि खेल सर्किट पर कुछ बेहतरीन एथलीट हैं और उनमें से आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना एक व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे लिए एक विशेष मान्यता है।

Quick Links