हरमनप्रीत कौर का बड़ा कारनामा, बल्ले से रनों के खास आंकड़े को किया पूरा; ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय कप्तान 

Australia v India - Women
Australia v India - Women's ODI Series: Game 2 - Source: Getty

Harmanpreet Kaur completes 1000 runs as captain in ODIs: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में टी20 सीरीज को अपने नाम करने के बाद आज से वनडे सीरीज का आगाज किया। दोनों ही टीमों के बीच वडोदरा में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। रविवार को खेले जा रहे इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक खास मुकाम हासिल किया।

Ad

हरमनप्रीत कौर ने बतौर कप्तान वनडे में पूरे किए 1 हजार रन

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी 2 मैचों से खराब फिटनेस के चलते बाहर बैठने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे सीरीज में वापसी की। उन्होंने पहले ही वनडे मैच में बतौर कप्तान भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 1 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए एक खास सूची में जगह बना ली, जिसमें अभी तक सिर्फ मिताली राज ही शामिल थीं।

Ad

मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय कप्तान

वडोदरा में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। उन्होंने 23 गेंद में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। इसी पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने बतौर कप्तान 1 हजार वनडे रन पूरे किए। वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तरफ से बतौर कप्तान 1 हजार वनडे रन पूरे करने वाली दूसरी कप्तान बनीं। इससे पहले मिताली राज ने वनडे में कप्तान के रूप में 155 मैचों में 5319 रन बनाए। वहीं इस स्टार खिलाड़ी ने 26 वनडे मैच में 1012 रन बना लिए हैं।

आपको बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हरमनप्रीत कौर ने साल 2009 में डेब्यू किया। इसके बाद से वो लगातार टीम के लिए खेल रही हैं। उन्होंने अब तक भारतीय महिला टीम के लिए 139 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.49 की औसत से 3749 रन बनाए हैं। इस दौरान हरमनप्रीत के बल्ले से 6 शतक भी निकले हैं। इस स्टार खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर 171* रन रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications