भारतीय उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के महिला बिग बैश में खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन सकती हैं। इस लीग की कई टीमें इस भारतीय ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश में है। गौरतलब है कि एक जून को बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे दी है। हालाँकि ये फैसला थोड़ी देर से आया है और ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेटर इंग्लैंड में होने वाले महिला सुपर लीग में हिस्सा नही ले पाएंगी। लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले महिला बिग बैश के दूसरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगी। पहले सीजन की विजेता टीम सिडनी थंडर्स की कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने कहा," भारतीय टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जिनमें हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णमूर्ति शामिल हैं।" उन्होंने ये भी कहा कि वो भारतीय तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी को भी बिग बैश में खेलते हुए देखना चाहती हैं। इसके अलावा उप-विजेता रही सिडनी सिक्सर्स की कप्तान एलिस पेरी ने कहा कि उनकी टीम में एक विदेशी खिलाड़ी की जगह है और ऐसे में हरमनप्रीत कौर इस जगह को पूरा कर सकती हैं। इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था और उस जीत में हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई थी। ब्रिसबेन हीट की तरफ से भी उनकी विकेटकीपर बेथ मुनी ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हराया है और ऐसे में भारतीय खिलाड़ी अगर इस लीग में खेलेंगी तो ये काफी अच्छी बात होगी। हालाँकि अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी को बिग बैश में आधिकारिक तौर पर साइन नही किया गया है।