टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने ये बड़ी समस्या है, पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

England v India - ICC Women
England v India - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

भारतीय टीम वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां पर उनका मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ होगा। हालांकि उससे पहले पूर्व क्रिकेटर अमोल मजूमदार ने टीम इंडिया की एक बड़ी कमी की तरफ इशारा किया है। मजूमदार ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के खराब फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि हरमन जिस तरह से आउट हो रही हैं वो एक चिंता का विषय जरूर है।

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे ICC Women's T20 World Cup 2023 के ग्रुप बी के मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रनों से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 155/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 54/2 का स्कोर बनाया और बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से वह डकवर्थ-लुईस नियम से पीछे रह गए। स्मृति मंधाना को 56 गेंदों में 87 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।

हरमनप्रीत कौर का फॉर्म चिंता का विषय है - अमोल मजूमदार

इस मुकाबले में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उनके बल्ले से 20 गेंदों में 13 रन आये। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अमोल मजूमदार ने कप्तान के फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा,

ये एक बड़ी उपलब्धि है। अगर स्मृति मंधाना इस तरह की फॉर्म में हैं तो फिर हरमनप्रीत कौर का भी रन बनाना जरूरी है। मेरे हिसाब से मिडिल ऑर्डर में थोड़ी समस्या है। हरमनप्रीत कौर जिस तरह से आउट हो रही हैं उससे मैं थोड़ा चिंतित हूं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने गलत शॉट खेला। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना धैर्य गंवा दिया। मैं ये देखना चाहता था कि वो सोफी एक्लेस्टेन के खिलाफ किस तरह से खेलती हैं। इस मैच में भी वो उसी तरह से गलत टाइम पर आउट हो गईं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now