श्रीलंका दौरे (SL -W vs IND -W) पर गई भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 1 जुलाई से वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले हाल ही में वनडे टीम की कमान संभालने वालीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मीडिया को संबोधित किया और कुछ अहम बातों का जिक्र किया।
भारत की दिग्गज मिताली राज ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह काफी समय से टी20 प्रारूप में भारतीय टीम को लीड कर रहीं थी।
हरमनप्रीत ने कहा कि लीडरशिप का गुण उनमें स्वाभाविक है। उन्हें लगता है कि कप्तानी से बहुत अधिक आत्मविश्वास मिलता है और सारा दबाव दूर हो जाता है।
हरमनप्रीत ने कहा कि लीडरशिप का गुण उनमें स्वाभाविक है। उन्हें लगता है कि कप्तानी से बहुत अधिक आत्मविश्वास मिलता है और सारा दबाव दूर हो जाता है। उन्होंने कहा,
जब मैं नेतृत्व कर रही होती हूं, तो मुझे लगता है कि मैं खेल में अधिक शामिल हूं। यह मुझे हमेशा बहुत आत्मविश्वास देता है। जब मैं मैदान पर होती हूं तो कप्तानी मेरे अंदर स्वाभाविक रूप से आती है। समय के साथ, जब आपके पास [टीम] का नेतृत्व करने के कई साल होते हैं, तो चीजें आसान हो जाती हैं। अभी मैं अपने ऊपर अतिरिक्त दबाव महसूस नहीं कर रही हूं।
खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी देना ही मेरा उद्देश्य है - हरमनप्रीत कौर
नई भारतीय वनडे कप्तान ने यह भी बताया कि वह कैसे समूह में पारदर्शिता लाना चाहती है ताकि खिलाड़ी खुद को बेहतर तरीके से एक्सप्रेस कर सकें। उन्होंने आगे कहा,
अगर मैं कप्तान के रूप में आनंद लेती हूं, तो बाकी ग्रुप को भी लगेगा कि वे इस पल का आनंद ले सकते हैं। यही मैं टीम मीटिंग्स में चर्चा कर रही हूं। मुझे लगता है कि मैं अब जो करना चाहती हूं उसे करने के लिए स्वतंत्र हूं। जब आप खिलाड़ियों को आजादी देते हैं तो आप और सुधार कर सकते हैं। यही मेरा मकसद है, खिलाड़ियों को खुद को एक्सप्रेस करने की आजादी देना।
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 1 से 7 जुलाई के बीच खेली जाएगी। सीरीज के तीनों मैच पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इससे पहले हुई टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी।