भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ने वनडे सीरीज में मिली निराशा को पीछे छोड़ते हुए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से रौंद दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने केवल 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुशी जाहिर की। हरमनप्रीत ने अपनी टीम की बेहतर फील्डिंग की तारीफ की और इसके लिए फील्डिंग कोच को श्रेय दिया।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया। हमने फील्डिंग पर कड़ी मेहनत की है। कभी नतीजे नहीं आते, लेकिन आज मिले। सभी खिलाड़ी जोश से भरे थे और सभी ने अपनी फील्डिंग पर काम किया। हमारे फील्डिंग कोच को इसका श्रेय जाता है। कोच ने कहा था कि जेमिमा रॉड्रिग्स प्वाइंट पर फील्डिंग करेगी क्योंकि हम पहले वहां से काफी रन खर्च कर चुके हैं। सभी जानते थे कि उनका स्तर क्या रहा।'
ऑस्ट्रेलिया की फिबी लिचफील्ड ने तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। लिचफील्ड ने केवल 32 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 49 रन बनाए। अमनजोत कौर ने लिचफील्ड को हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच आउट कराया।
लिचफील्ड के बारे में बात करते हुए कौर ने कहा, 'हमने वनडे में उन्हें काफी मौके दिए। मैंने अपने गेंदबाजों से कहा था कि सही जगह पर गेंद डालें और अमनजोत उनको आउट करने में कामयाब रहीं।'
प्लेयर ऑफ द मैच टी साधू के बारे में भारतीय कप्तान ने रोचक खुलासा किया। हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'आखिरी पल में टीम में बदलाव किया गया। हमारे कोच को इसका श्रेय देना होगा। आखिरी पल हमने सोचा कि अगर अतिरिक्त तेज गेंदबाज रखेंगे तो मदद मिलेगी। साधू ने शानदार गेंदबाजी की। हम जानते थे कि ऑस्ट्रेलिया अच्छी टीम है। हमारी गेंदबाजी इकाई ने जिस तरह आज गेंदबाजी की, हम लगातार ऐसा प्रदर्शन करना पसंद करेंगे।'
बता दें कि साधू ने 4 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा।