बीती रात कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ रन से हार झेलनी पड़ी। यह लगातार दूसरा बड़ा टूर्नामेंट है जिसके फाइनल में कंगारू टीम ने भारत को हराया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) इस हार के बाद बेहद निराश हैं और उन्होंने अपने बल्लेबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ा है। कौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हर बार बड़े फाइनल में हम एक ही गलती करते हैं। बार-बार हम बल्ले से गलती कर रहे हैं और इसमें सुधार करने की जरूरत है। लीग फेज या द्विपक्षीय सीरीज में हम ये गलती नहीं करते हैं। कहीं ना कहीं यह हमारे दिमाग को ब्लॉक कर रहा है। मैं ऐसी व्यक्ति हूं जो हमेशा अपनी टीम में एक अधिक बल्लेबाज की खोज में रहती हूं। दुर्भाग्य से हम अब भी उस पर काम कर रहे हैं। एक बार जब हमें वो मिल जाएगा तो इस तरह पारी लड़खड़ाने वाली चीज समाप्त होगी।
"गोल्ड जीत सकते थे, लेकिन जो मिला उससे संतुष्ट हैं"- हरमनप्रीत
भले ही भारतीय टीम को फाइनल में निराशाजनक हार मिली है, लेकिन उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और हरमनप्रीत को इस बात पर गर्व है। उन्होंने कहा,
मुझे पता है कि हम आसानी से गोल्ड जीत सकते थे, लेकिन कुछ नहीं मिलने से कुछ मिलना ही बेहतर है। कम से कम हमें सिल्वर मिला। हमने जितनी कड़ी मेहनत की थी उसके बाद हम यह डिजर्व करते थे। गोल्ड नहीं मिला तो क्या हुआ हमें जो मिला उससे हम संतुष्ट हैं।
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 16वें ओवर तक 121 रन बना लिए थे। हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी एकदम लड़खड़ा गई और भारतीय टीम केवल 152 रन ही बना पाई।