भारतीय टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका की टीम को हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब हासिल किया। भारतीय टीम की जीत और प्रदर्शन को लेकर कप्तान हरमनप्रीत कौर की तरफ से एक अहम बयान आया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें गेंदबाजों को श्रेय देना चाहिए और पहली गेंद से आज फील्डिंग यूनिट काफी अच्छी थी। हम उन्हें आसान रन नहीं देना चाहते थे क्योंकि हर गेंद महत्वपूर्ण है, जिस तरह से हमने आज प्रदर्शन किया उस पर हमें गर्व है। आपको विकेट को पढ़ना होगा और उसी के अनुसार फील्डिंग करनी होगी। हमने वह बहुत अच्छा किया और उसी के अनुसार फील्डरों को रखा और इससे हमें वास्तव में मदद मिली। हम स्कोरबोर्ड को नहीं देख रहे थे और केवल अपने लिए छोटे लक्ष्यों को देख रहे थे और यह सब अच्छा काम कर गया।
फाइनल मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह निर्णय गलत साबित हुआ। श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर महज 65 रनों के कुल स्कोर तक ही पहुँच पाई। इससे टीम इंडिया के लिए काम आसान हो गया।
जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया। इस तरह भारतीय टीम ने खिताब हासिल किया। एशिया कप के इतिहास में आठ बार में से सात बार टीम इंडिया ने टाइटल जीता है।