भारतीय टीम को महिला एशिया कप में पाकिस्तान की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 13 रनों से हराते हुए बड़ा उलटदेर कर दिया। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम की हार का बड़ा कारण बताया। इसके अलावा हरमन ने कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की बात भी कही।
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि मुझे लगता है कि बीच में हम (अन्य मैचों में) दूसरे बल्लेबाजों को मौका देने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी कीमत आज हमें चुकानी पड़ी। यह एक पीछा करने योग्य लक्ष्य था। बीच के ओवरों में हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि जो भी टीम में नया हो, उसे विश्व कप से पहले पर्याप्त मैच मिले। यह दूसरों के लिए एक शानदार अवसर था। हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेते। यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने अच्छा क्रिकेट खेला और जीत के हकदार थे। हमें कुछ क्षेत्रों पर काम करने और मजबूत होने की जरूरत है।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 6 विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया। एक बल्लेबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम खास नहीं कर पाई।
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर से रन नहीं आए और लगातार विकेट भी गिरते चले गए। अंततः टीम इंडिया 124 रन बनाकर आउट हो गई। कोई एक बल्लेबाज क्रीज पर टिककर खेलती तो शायद नतीजा कुछ और हो सकता था। पिछले मैच में थाईलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान ने बेहतरीन वापसी की।