दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप (ICC Women's T20 World Cup 2023) से भारतीय टीम बाहर हो चुकी है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। एकसमय भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन अंतिम मौके पर फिनिश नहीं कर पाई। इस हार से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) काफी निराश नजर आईं। उन्होंने खुद के रन आउट को दुर्भाग्यशाली बताया, साथ ही फील्डिंग में हुई गलतियों का भी जिक्र किया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी। बेथ मूनी (54) और मेग लैनिंग (नाबाद 49) और एश्ली गार्डनर की 31 रन की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 172/4 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने 28 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। यहाँ से जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अच्छी बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरते हुए चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़ते हुए स्कोर को 100 के करीब ले गए। रॉड्रिग्स ने 43 रनों की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 53 रन बनाये और दुर्भागयपूर्ण तरीके से रन आउट हुईं। उनके आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 20 ओवर में 167/8 का ही स्कोर बना पाई।
यहाँ से हारने की उम्मीद नहीं थी - हरमनप्रीत कौर
मैच के बाद, हरमनप्रीत कौर ने कहा,
जब मैं और जेमी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस लय को वापस हासिल करने के बाद हारना, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता। हमने आज इसकी उम्मीद नहीं की थी। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकती। प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने के बारे में चर्चा की। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले उससे मैं खुश हूं। हम जानते हैं कि हमारे पास अच्छा बल्लेबाजी क्रम है भले ही हम जल्दी विकेट गंवा दें।
भारतीय कप्तान ने जेमिमा रॉड्रिग्स की तारीफ की और कहा,
जेमी ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उसका श्रेय उन्हें देने की जरूरत है। उन्होंने हमें वह लय दिलाई जिसकी हमें तलाश थी। इस तरह के प्रदर्शन को देखकर खुश हूं। उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलते हुए देखकर खुश हूं।
उन्होंने आगे टीम की फील्डिंग और गलतियों की भी बात की और कहा,
भले ही हम अपने मजबूत पक्षों के अनुसार नहीं खेले, लेकिन हम सेमीफाइनल में पहुंच गए। हमने उन आसान कैचों को छोड़ दिया। जब आप जीतना चाहते हैं तो उन्हें पकड़ना होगा। हमने मिसफील्ड की। हम केवल इन सबक से सीख सकते हैं और गलतियों को दोहरा नहीं सकते हैं।