T20 World Cup में लगातार दूसरी जीत के बाद भारतीय कप्तान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, दो खिलाड़ियों को लेकर कही अहम बात 

India Women v West Indies Women - Women
India Women v West Indies Women - Women's T20I Tri-Series

ICC विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत ने अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया। इस जीत में दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष का अहम योगदान रहा और इन दोनों को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कुछ अहम बातों का जिक्र भी किया है। वहीं, उन्होंने लगातार दो जीत को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।

टी20 वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया और टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने स्टेफनी टेलर के 40 रनों की बदौलत 20 ओवर में 118/6 का स्कोर बनाया। टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई इसके पीछे अहम वजह प्लेयर ऑफ़ द मैच दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी रही, जिन्होंने चार ओवर में 15 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया और भारत के लिए 100 टी20 विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज भी बनीं।

जवाब में, भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया लेकिन ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़ते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। हरमनप्रीत आउट हो गईं लेकिन ऋचा ने नाबाद 44 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी।

हरमनप्रीत कौर ने ऋचा घोष की शानदार फॉर्म को लेकर जताई ख़ुशी

भारत की जीत के बाद हरमनप्रीत ने बताया कि पिछले मैच में दीप्ति अपनी गेंदबाजी से खुश नहीं थीं और उन्होंने कुछ बदलाव किये। वहीं, ऋचा घोष की जमकर तारीफ की और उन्हें मैच विनर बताया। उन्होंने कहा,

यह हमारे लिए एक शानदार दिन था। हम जो भी उम्मीद कर रहे थे, हम विशेषकर अपनी गेंदबाजी करने में सक्षम थे। हमने टीम बैठक में दीप्ति की गेंदबाजी के बारे में चर्चा की और वह पिछले मैच से खुश नहीं थी, गेंदबाजी कोच ने उसकी मदद की और आज उसे परिणाम मिले। वह (ऋचा) हमारे लिए बहुत अच्छी रही हैं। वह ऐसी खिलाड़ी है जो हमारे लिए मैच को पक्ष में कर सकती है और हम वास्तव में खुश हैं कि वह उस लय में है। हम दोनों परिणामों से खुश हैं और अगले मैच में भी इस लय को जारी रखना चाहते हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now