साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। टीम को मिली इस शानदार जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की पारियों की तारीफ की। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत को स्पेशल बताया।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। जेमिमा रॉड्रिग्स (38 गेंद 53*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में पहला झटका लगा। ओपनर यास्तिका भाटिया 17 रन बनाकर 38 के स्कोर पर आउट हुईं। दूसरी ओपनर शैफाली वर्मा ने 25 गेंदों में 33 रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर 93 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए 58 रनों की अविजित साझेदारी की और भारत को आसान जीत दिला दी। रॉड्रिग्स 53 और घोष 31 रन बनाकर नाबाद रहीं।
पाकिस्तान के खिलाफ जीत काफी खास होती है - हरमनप्रीत कौर
इस जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम की काफी तारीफ की और इस जीत को काफी खास बताया। उन्होंने मैच के बाद कहा,
ये काफी अच्छा गेम था। पाकिस्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम जीतना चाहते थे और जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने ही काफी सूझबूझ के साथ खेला। सभी खिलाड़ी टीम के लिए बेहतर करना चाहते हैं। जिसे भी मौका मिलता है वो उसका फायदा उठाना चाहता है। ये हमारे लिए काफी अच्छा संकेत है। पाकिस्तान के खिलाफ जीत हमेशा खास होती है। ये काफी अच्छा गेम रहा और क्राउड ने भी अच्छा सपोर्ट दिया।