भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) को पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket team) के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस हार के लिए अपने गेंदबाजों और खराब फील्डिंग को दोषी ठहराया है। कौर ने कहा कि उनकी टीम ने कई बाउंड्री दी और खराब फील्डिंग की।
बता दें कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में बेथ मूनी (89*), कप्तान एलिसा हीली (37) और ताहलिया मैक्ग्रा (40*) की उम्दा पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 11 गेंदें शेष रहते केवल एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मूनी को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हरमनप्रीत कौर ने कहा, 'हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया। मेरे ख्याल से पर्याप्त रन बनाए थे और 13वें ओवर तक हम मैच में बने हुए थे। मगर इसके बाद हमने कई बाउंड्री दी और फील्डिंग भी अच्छी नहीं थी। रात के मैच हमेशा ऐसे होते हैं। गेंद को भांपना मुश्किल हो जाता है।'
उन्होंने आगे कहा, 'राधा हमारी सर्वश्रेष्ठ में से एक फील्डर हैं और मेरे ख्याल से ऐसा हो जाता है। मगर हमें जीतने के लिए उन मौकों को भुनाना होगा। हां ओस ने भूमिका निभाई। हमारे गेंदबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन एक बार जब बल्लेबाजों को मौका मिला तो उन्होंने खुलकर खेला। हमें जीतने के लिए उन मौकों को भुनाना होगा।'
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने मैच के बाद कहा, 'जब हम मैदान पर उतरे तो चीजें आसान नहीं थी, लेकिन जीत का नतीजा सुखद है। मुझे लगा कि भारत अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया। हम जानते थे कि अगर अच्छी बल्लेबाजी की तो जीत दर्ज कर लेंगे। हमने गेंद के साथ अच्छा फिनिश नहीं किया, लेकिन हम जानते थे कि मैच में बने हुए हैं। हां अंतिम ओवरों में हमें थोड़ा सुधार की जरूरत है।'