इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद भड़क गईं हरमनप्रीत कौर, कहा हमने जबरदस्ती यहां पर खेला

Nitesh
Cricket - Commonwealth Games: Day 10
Cricket - Commonwealth Games: Day 10

इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम (India Womens Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मैदान के कंडीशंस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि मैदान काफी गीला था और इस पर खेलना काफी मुश्किल था लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने यहां पर जबरदस्ती खेला।

भारतीय टीम को इस मैच में करारी हार मिली और हरमनप्रीत कौर ने इसके लिए मैदान के खराब कंडीशंस को जिम्मेदार ठहराया। मैच के बाद उन्होंने कहा 'हम उस तरह से नहीं दौड़ पा रहे थे जिस तरह से दौड़ना चाहिए। मुझे लगता है कि हमने जबरदस्ती यहां पर खेला क्योंकि कंडीशंस खेलने के लिए 100 प्रतिशत सही नहीं थे।'

खराब कंडीशंस के बावजूद खिलाड़ियों ने पूरी कोशिश की - हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर ने इस बात पर खुशी जताई कि खराब परिस्थितियों के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। उन्होंने कहा 'इसके बावजूद लड़कियों ने जिस तरह से कोशिश की मैं उससे खुश हूं। यहां पर चोटिल होने की काफी ज्यादा संभावना थी लेकिन इसके बावजूद सभी खिलाड़ी खेलने के लिए तैयार थीं। आप एक टीम से यही चाहते हैं कि जो भी परिस्थितियां हों टीम उसमें रन बनाए और जिस तरह से आज खिलाड़ियों ने कोशिश की उससे मैं काफी खुश हूं।'

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 9 विकेटों से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने इस टार्गेट को सिर्फ 13 ओवरों में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की तरफ से ना बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाईं और ना ही गेंदबाज कोई कमाल कर सकीं और इसी वजह से उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now