'महिला प्रीमियर लीग के कारण कई युवा प्रतिभाएं देखने को मिलेंगी', भारतीय कप्‍तान का बड़ा बयान

India v Australia - T20 Series: Game 4
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन की शुरुआत मार्च में होगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League) से देश को कई युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स मिलेंगी। महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन की शुरुआत मार्च में होगी।

हरमनप्रीत कौर के हवाले से हिंदुस्‍तान टाइम्‍स ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग के कारण युवा प्रतिभाएं उभरेंगी। हम आईपीएल के जरिये पुरुष क्रिकेट में पहले ये देख चुके हैं।

हरमनप्रीत ने कहा, 'हमने पुरुष क्रिकेट में देखा है। आईपीएल के बाद कैसे उनमें सुधार आया। पुरुष क्रिकेट में प्रतिभाओं के उभरने को हम महिला क्रिकेट में भी देख सकेंगे। यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर होने वाली है। हमें टूर्नामेंट के कारण कई युवा प्रतिभा देखने को मिलेंगी।'

भारतीय कप्‍तान ने कहा कि महिला प्रीमियर लीग के जरिये घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के बीच का फर्क कम होगा और इससे खिलाड़‍ियों को बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा।

हरमनप्रीत ने कहा, 'घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के बीच अंतर कम होगा। युवा खिलाड़ी के लिए सीधे अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर आकर बाधाओं का सामना करना मुश्किल है। महिला प्रीमियर लीग के जरिये खिलाड़ी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार रहेंगी।'

भारतीय टीम के बारे में बातचीत करते हुए हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उनका ध्‍यान आक्रामक और प्रगतिवान क्रिकेट खेलने पर रहेगा। फिर मायने नहीं रखता कि स्थितियां कैसी हैं।

उन्‍होंने कहा, 'हम कुछ समय से आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इससे संतुष्‍ट हूं क्‍योंकि हमें नतीजे देखने को मिल रहे हैं। हम नियमित रूप से टीम बैठक में बात करते हैं कि आक्रामक क्रिकेट खेलनी है। यह मायने नहीं रखता कि पिच कैसा बर्ताव कर रही है। हमें अपनी सोच में सकारात्‍मक रहना है।'

हरमनप्रीत कौर के आगे कहा कि खिलाड़‍ियों को अपनी क्षमताओं पर विश्‍वास करना होगा और खुद के लिए लक्ष्‍य निर्धारित करने होंगे। उन्‍होंने कहा, 'हमें अपनी क्षमताओं का समर्थन करने की जरुरत है। हमें बल्‍लेबाजी करते समय अपने लिए कुछ लक्ष्‍य निर्धारित करने जरूरी हैं। पहले हम इस रणनीति से गलत साबित हुए। मगर हमने इसमें सुधार किया। हमें अपने स्‍ट्राइक रेट को लेकर सजग रहने की जरुरत है।'

Quick Links