भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने महिला आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान

England Women v India Women - 2nd Royal London ODI
हरमनप्रीत कौर ने कहा कि महिला आईपीएल से काफी मदद मिलेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women cricket team) की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और स्‍टार ओपनर स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का मानना है कि महिला आईपीएल (Women's IPL) से नए खिलाड़‍ियों को घरेलू से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में ढलने में काफी मदद मिलेगी।

महिला आईपीएल के उद्घाटन संस्‍करण का आयोजन मार्च में होना है और हरमनप्रीत कौर से लेकर स्‍मृति मंधाना जैसे स्‍टार खिलाड़ी इसमें हिस्‍सा लेने को उत्‍सुक हैं। विदेशी सितारों को भी महिला आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है।

हरमनप्रीत कौर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्‍ल्‍यूज में कहा, 'आईपीएल उन खिलाड़‍ियों के लिए शानदार मंच होगा, जो अच्‍छी हैं। मगर आप उन्‍हें जानते हैं अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट अब भी ऐसी चीज है कि वो वहां अपनी सोच और मानसिकता को रातों-रात नहीं बदल सकती हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर आईपीएल में जब उन्‍हें विदेशी खिलाड़‍ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा तो वो अच्‍छा खेलेंगी। उनके सामने मंच तैयार होगा। वो समझ सकेंगी कि अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट क्‍या है। तो जब वो भारतीय टीम के लिए खेलेंगी तो अतिरिक्‍त दबाव नहीं होगा क्‍योंकि अभी खिलाड़‍ियों का चयन घरेलू टीमों से होता है। कभी मैंने देखा कि वो कुछ नहीं जानती हैं। वो समझ नहीं पाती हैं कि अपना गेम प्‍लान कैसे बदलना है।'

हरमन ने आगे कहा, 'इस अंतर को कम करने के लिए आईपीएल बड़ी भूमिका निभाएगा। आने वाले सालों में जो लड़कियां आईपीएल खेलेंगी। हम निश्चित ही उनके प्रदर्शन में बड़ा बदलाव देखेंगे। आईपीएल महिला क्रिकेट की दिशा में बड़ा कदम है। मगर इससे पहले हमने ऑस्‍ट्रेलिया बोर्ड और इंग्‍लैंड बोर्ड को देखा कि वो कैसे डब्‍ल्‍यूबीबीएल और द हंड्रेड को चलाते हैं।'

वहीं स्‍मृति मंधाना ने कहा, 'सभी महिला क्रिकेट, मैं ये नहीं कहूंगी कि भारतीय टीम या घरेलू टीम। हम बस इस बारे में बात करते हैं कि कैसे यह हमारी बेंच स्‍ट्रेंथ बढ़ाएगा। मगर सच्‍चाई यह है कि इससे घरेलू लड़कियों को बड़ी मदद मिलेगी। उन्‍हें इस तरह की लीग में खेलने का अनुभव मिलेगा और बहुत कुछ सीखेंगी। मैं इसलिए खुश हूं।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now