हरमनप्रीत कौर मार्वल के खास हीरो के साथ आईं नजर, तस्वीर की साझा 

Ankit
हरमनप्रीत ने थॉर के स्टेचू के साथ फोटो शेयर की
हरमनप्रीत ने थॉर के स्टेचू के साथ फोटो शेयर की

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। वह क्रीज पर टिकने के बाद बड़े-बड़े शॉट खेलती हैं। उनकी आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के चलते उनकी तुलना मार्वल सीरीज के कैरेक्टर थॉर से होती है, जो कि अपनी ताकत और ऊर्जा के लिए विश्व प्रसिद्ध है।

इस बीच हरमनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह थॉर के स्टेचू के आगे खड़ी हैं और थॉर के अंदाज में ही अपना पोज दे रही हैं। उनकी इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है और काफी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

बता दें हरमनप्रीत कौर को उनकी साथी खिलाड़ी 'हरमनप्रीत थॉर' कहती हैं। हरमनप्रीत अपनी बल्लेबाजी में तकनीक के साथ-साथ ताकत का भरपूर उपयोग करती हैं।

हरमनप्रीत को उनके इस पावर हिटिंग गेम के चलते ही थॉर के नाम से बुलाया जाता है। यहां तक कि मैदान में क्रिकेट देखने आए कई समर्थक भी उनके थॉर वाले पोस्टर बनाकर लाते हैं।

हरमनप्रीत थॉर
हरमनप्रीत थॉर

हरमनप्रीत हाल ही में एशिया कप 2022 में खेलती हुई नजर आई थी। उनके नेतृत्व में भारत ने खिताब पर कब्जा जमाया था। खिताबी मुकाबले में भारत ने श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज की थी।

एशिया कप के सफल अभियान के बाद हरमनप्रीत फिलहाल पीठ की चोट की समस्या से जूझ रही हैं, जिसके चलते उन्होंने महिलाओं की बिग बैश लीग से अपना वापस ले लिया है। बता दें वह बिग बैश में मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व करती हैं। इस बीच मेलबर्न रेनेगेड्स के जनरल मैनेजर जेम्स रोसेनगार्टन ने उनकी चोट के बारे में बताते हुए कहा, "हरमनप्रीत ने पिछले साल हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया था और हम इस सीजन में भी उन्हें अपनी टीम के साथ देखना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्य से वह चोट के कारण बाहर हो गई हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment