भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर ने महिला बिग बैश लीग (डब्लूबीबीएल) की फ्रेंचाइज़ी से करार करके इतिहास रच दिया। वह डब्लूबीबीएल की फ्रेंचाइज़ी से करार करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 27 वर्षीय को गत चैंपियन सिडनी थंडर ने अनुबंधित किया है। थंडर के साथ करार के बारे में बात करते हुए हरमनप्रीत ने कहा कि बीबीएल टीम से अनुबंध करने वाली वाली वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में से पहली भारतीय है जो उनके लिए महान पल है। उन्होंने सिडनी थंडर्स की वेबसाइट से कहा, 'बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। महिला क्रिकेटरों के लिए डब्लूबीबीएल शानदार प्लेटफ़ॉर्म है, बीबीएल क्लब के साथ करार करने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी रही जो मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ पल है। ' उन्होंने आगे कहा कि फ्रेंचाइजियों पर उनका ध्यान था जहां उन्हें सबसे ज्यादा मौके मिल सके और सिडनी थंडर उनके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प उपलब्ध था। जैसे आईपीएल में चार विदेशी खिलाड़ियों को अंतिम एकादश में शामिल किया जाता है, वैसे डब्लूबीबीएल में दो विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है। हरमनप्रीत ने कहा, 'अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए फ्रेंचाइजियों पर मेरी नजरें थी, जहां ज्यादा मौके मिल सके। इसलिए मेरी पसंद सिडनी थंडर थी। मेरा लक्ष्य टीम को दूसरी बार डब्लूबीबीएल का खिताब जिताना होगा। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलना और बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ हमेशा अच्छी फीलिंग होता है। मैं बिलकुल वहां सभी से बहुत कुछ सीखूंगी।' पिछले महीने ही बीसीसीआई ने अपने नियम बदलते हुए महिला क्रिकेटरों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत दी थी। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ट्विटर पर हरमनप्रीत को शुभकामना दी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौन ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में 22 से अधिक की औसत से 992 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय टी20 में 13 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।