हरमनप्रीत कौर ने छक्का जड़ते हुए तोड़ा शीशा , बीबीसी का एक पत्रकार भी बाल बाल बचा

इंग्लैंड में चल रही किया सुपर लीग में भारत की स्मृति मंधाना के बाद विस्फोटक आॅलराउंडर हरमनप्रीत काैर का तूफान देखने को मिला। मंगलवार को लंकाशायर थंडर की ओर से खेलते हुए हरमनप्रीत काैर ने यॉर्कशायर डायमंड के खिलाफ मात्र 44 गेंदों में 74 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 छक्के भी शामिल रहे, जिसकी बदाैलत उन्होंने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही वो एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। अपनी 74 रन की पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर गेंद पर कड़ा प्रहार कर रही थीं। उनका एक शॉट तो इतना तेज था कि मैदान के बाहर खड़ी एक वैन के शीशे को तहस-नहस कर दिया। इस दृश्य की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ उनके एक शॉट की वजह से मैच कवर करने गए एक पत्रकार की जान भी जोखिम में पड़ गयी। हुआ यूं कि बीबीसी का एक पत्रकार मैदान की ओर पीठ करके बैठा था, तभी अचानक से हरमनप्रीत का एक शॉट उसके बेहद करीब से गुजरा। पत्रकार इस तेज़ गति वाले शॉट को अपने बेहद पास से गुजरता देख हक्का-बक्का रह गया। इस नज़ारे का वीडियो लंकाशायर थंडर ने अपने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर करते हुए लिखा है कि बीबीसी के फ्लिंडर स्टुअर्ट बाल बाल बच गए।

Ad

इस मैच में हरमनप्रीत कौर की धुंआधार पारी की बदौलत लंकाशायर ने 154-9 का स्कोर खड़ा किया। यॉर्कशायर डायमंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में लंकाशायर थंडर्स के 8वें ओवर में 43 रन पर 2 विकेट गिर गए थे। ऐसे समय में हरमनप्रीत कौर बैटिंग के लिए आईं और आते ही चौकों-छक्कों से मैदान को पाट दिया। वहीं 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यॉर्कशायर डायमंड 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी, इस तरह से हरमनप्रीत कौर की इस साहसी पारी की बदौलत लंकाशायर ने 9 रनों से जीत दर्ज की और फाइनल में जाने के उनके मौके को बरकरार रखा।

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications