भारतीय महिला क्रिकेट में सकारात्मक बदलाव की झलक देखने को मिली है। ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर देश की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिनसे विदेशी टी20 फ्रेंचाइजी ने करार किया है। कौर को महिला बिग बैश लीग की मौजूदा चैंपियन टीम सिडनी थंडर्स ने अपने साथ जोड़ा है। बिग बैश लीग का दूसरा सत्र दिसंबर-जनवरी में खेला जाएगा। हरमनप्रीत के करार की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को दी। ऑलराउंडर का चयन भारतीय महिला क्रिकेट को नई दिशा देने के इरादे से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि बोर्ड द्वारा खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत देने के बाद से यह पहला अनुबंध हुआ है। बता दें की पिछले वर्ष भी महिला खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों से करार की पेशकश मिली थी, लेकिन बोर्ड ने विदेशी लीग में हिस्सा लेने पर पाबंदी लगा रखी थी। हरमनप्रीत को अपनी टीम में जोड़ने के लिए कई टीमों के बीच जद्दोजहद हुई थी, लेकिन अंत में सिडनी थंडर्स उन्हें हासिल करने में कामयाब रही। थंडर की कप्तान एलेक्स ब्लैकवेल ने कहा, 'हमने भारतीय टीम में वेदा कृष्णमूर्ति और हरमनप्रीत कौर को मिलाकर कई जोशीले खिलाड़ी देखे हैं। मेरे ख्याल से ये दोनों शानदार हैं।' हरमनप्रीत कौर ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस वर्ष की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक लक्ष्य का सफल पीछा करने वाले मुकाबले में 31 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी। फ्रेंचाइजी ने इस उनके इस प्रदर्शन पर गौर किया था। इसके अलावा कौर ने टी20 वर्ल्डकप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 89 बनाए और 7 विकेट लिए। हरमनप्रीत के अनुबंध से मिताली राज और झूलन गोस्वामी के करार की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। मिताली और झूलन को पिछले साल भी फ्रेंचाइजियों से करार के लिए ऑफर मिला था, लेकिन बोर्ड की पाबंदी के कारण दोनों पिछले साल खेल नहीं पाईं।