महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाना है। भारत की टीम टूर्नामेंट के इतिहास में कुल सात बार फाइनल में पहुँच चुकी है और छह बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टीम को उम्मीद होगी कि एक बार खिताबी जीत दर्ज की जाये। फाइनल मुकाबले से पूर्व भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कुछ अहम बातों का जिक्र किया। उन्होंने अपने खिलाड़ियों की मजबूती का भी जिक्र किया जिन्होंने इंग्लैंड से आकर महज एक ही ट्रेनिंग सत्र के बाद सिलहट की गर्मी में खुद को अच्छे से ढाल लिया।
हरमनप्रीत ने कहा,
इंग्लैंड में परिस्थितियां और विकेट पूरी तरह से अलग थे और यहां हालात बिल्कुल अलग हैं। हमें गियर बदलने के लिए केवल एक दिन मिला है। इंग्लैंड में हमें बल्लेबाजी के लिए अच्छी पिचें मिल रही थीं और गेंद स्विंग कर रही थी। लेकिन जब हम यहां पहुंचे, तो हमें अपनी योजनाओं को बदलना पड़ा। लेकिन अच्छी बात यह रही कि सभी खिलाड़ियों ने चुनौती स्वीकार कर ली। हमें मैच से पहले केवल एक अभ्यास सत्र मिला, इसलिए यह दिखाता है कि हम एक टीम के रूप में कितने मजबूत हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने टीम बैठकों में भी सराहा।
भारतीय टीम ने एशिया कप में शानदार खेल दिखाया। टीम ने लीग चरण में महज एक मैच गंवाया और पांच जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसके बाद सेमीफाइनल में, उन्होंने थाईलैंड को 74 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंकाई टीम को सराहा
लीग स्टेज में तीसरे स्थान पर रहने वाली श्रीलंका का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा। टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 1 रन से हराया और रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई। भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के लड़ने के जज्बे की तारीफ की। हरमनप्रीत ने कहा,
हमने उनकी टीम में काफी सकारात्मक चीजें देखी, विशेषकर वे आखिरी गेंद तक हार नहीं मानते। उनकी लड़ाई देखने लायक है। जब भी कोई टीम अच्छी क्रिकेट खेलती है, तो आप हमेशा उनसे सीख सकते हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला शनिवार यानी कि 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला सिलहट क्रिकेट स्टेडियम में होगा।