हरमनप्रीत होंगी एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान

अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज और उसके बाद थाईलैंड में होने वाली टी20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है। जो अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान संभालेंगी। उसके अलावा वह थाईलैंड में होने वाले टी20 एशिया कप में भी भारतीय टीम की कप्तान होंगी। हरमनप्रीत ने भारत की तरफ से अभी तक तीन एकदिवसीय और 6 टी20 मैचों में कप्तानी की है। मिथाली राज वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 नवम्बर से शुरू होने वाली घरेलू एकदिवसीय सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान होंगी। मिथाली इसके अलावा टी20 सीरीज में और थाईलैंड में होने वाले टी 20 एशिया कप में केवल बल्लेबाज़ के रूप में ही टीम का हिस्सा होंगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑलराउंडर मोना मेश्राम, लेग स्पिनर देविका वैद्य और खब्बू स्पिनर एकता बिष्ट को दोबारा भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में नयी तेज़ गेंदबाज़ सुकंदा परिदा को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज और थाईलैंड में होने वाले टी 20 एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीम में दो नवीनतम खिलाडियों को शामिल किया गया है। जिसमे तेज़ गेंदबाज़ मेघना और मानसी जोशी का नाम शामिल है। इसके अलावा नुजहत फरहीन को विकेटकीपिंग के लिए टीम में चुना गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज 10 से 16 नवम्बर के बीच होगी। उसके बाद टी 20 सीरीज 18 नवम्बर से शुरू होगी। इस एकदिवसीय सीरीज के सभी मैच आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के अंतर्गत होंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम हालांकि पहले ही इस चैंपियनशिप को अपने नाम कर चुकी है। दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

Edited by Staff Editor