भारतीय महिला टीम को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने फैंस को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम इस हार से उबरकर शानदार तरीके से वापसी करेगी और बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच रन से हार का सामना करना। इसके साथ ही भारत के विश्व कप खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट खोकर 167 रन बना सकी। भारतीय टीम के लिए मैच का टर्निंग प्वाइंट कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट होना रहा। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गईं और मैच भारत के हाथ से फिसल गया।
फैंस के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर का खास संदेश
कप्तान ने अब ट्वीट करके फैंस को एक खास संदेश दिया है। उन्होंने लोगों को एक मजबूत वापसी का भरोसा दिलाया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा,
पूरे वर्ल्ड कप के दौरान दुनिया भर के जितने भी फैंस ने हमें सपोर्ट किया, हमारा सफर यहीं तक था। हमारे ऊपर विश्वास जताने के लिए आपका शुक्रिया। मुझे पता है कि एक क्रिकेट फैन होने के नाते आप अपनी टीम को हारता हुआ देखकर दुखी होंगे। मैं बस इतना कह सकती हूं कि हम मजबूती से वापसी करेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दें कि मैच के बाद जब कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार पर बोलने आईं तो उन्होंने उस दौरान चश्मा पहना हुआ था, जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने चश्मा पहनने का कारण भी बताया और कहा कि, 'मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुए देखे, इसलिए मैं ये चश्मा पहन कर आई हूं।'