महिला क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई की पहल का हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने किया स्वागत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के भविष्य के लिए बीसीसीआई जो योजना बना रही है उसका महिला क्रिकेटरों हरमनप्रीत कौर और पूनम राउत ने स्वागत किया है। बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों के लिए भी इंडिया ए श्रृंखला कराने की सोच रही है। इसके लिए अलावा भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से अगले साल डबल हेडर मैच भी खेल सकती है। हरमनप्रीत ने कहा कि ' इससे पहले महिला क्रिकेट में ज्यादा घरेलू मैच नहीं होते थे लेकिन अब बीसीसीआई इस पर काम कर रही है। इससे महिला क्रिकेटरों को ज्यादा से ज्यादा घरेलू मैच खेलने को मिलेंगे। जिससे उन्हे काफी फायदा होगा। महिलाओं के लिए पूनम राउत की स्पोर्ट्स अकादमी की लॉन्चिंग के बाद हरमनप्रीत कौर ने ये बात कही। उनकी साथी क्रिकेटर पूनम राउत ने भी इसका समर्थन किया। राउत ने कहा कि ' अभी बीसीसीआई महिला क्रिकेट के लिए जो भी कुछ कर रही है उससे आगे आने वाली क्रिकेटरों को काफी फायदा होगा। राउत ने कहा कि महिला क्रिकेट के लिए इंडिया ए का कॉन्सेप्ट काफी बढ़िया रहेगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लड़कियां आगे बढ़ेंगीं। राउत ने कहा कि हमें काफी कम सीरीज खेलने का मौका मिलता है, लेकिन काफी ज्यादा प्रतिभाशाली लड़कियां निकल कर सामने आ रही हैं। जब वे इंडिया ए के लिए खेलेंगी तो उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। ये एक बहुत ही अच्छी पहल है। हरमनप्रीत ने कहा कि विश्व कप के बाद बीसीसीआई ने इसको लेकर काफी मंथन किया। वे इसको लेकर काफी गंभीर हैं और लगातार काम कर रहे हैं। इंडिया ए के लिए खेलने पर जो खिलाड़ी टीम में नहीं खेल रही हैं या खेलने वाली हैं उन्हे काफी फायदा मिलेगा। पूनम राउत ने कहा कि वो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद हम अपने विश्व कप जीतने के सपने को पूरा करेंगे। काफी सारी लड़कियां अच्छा क्रिकेट खेल रही हैं और उनके पास काफी प्रतिभा है। हमारी बेंच स्ट्रेंथ भी काफी मजबूत है।

Edited by Staff Editor