हर्षा भोगले ने एक दशक की अपनी आईपीएल टीम चुनी, धोनी को बनाया कप्तान

इस साल का सीजन ख़त्म होने के साथ ही भारत की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने 10 वर्ष यानी एक दशक पूरा कर लिया है। देश के सबसे बेहतरीन क्रिकेट विश्लेषक हर्षा भोगले ने अपनी आईपीएल ऑल टाइम इलेवन का चयन किया है, जिसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है।


नंबर.



खिलाड़ी का नाम



भूमिका



1



क्रिस गेल (विदेशी)



बल्लेबाज



2



रोहित शर्मा



बल्लेबाज



3



विराट कोहली



बल्लेबाज



4



सुरेश रैना



बल्लेबाज



5



शेन वॉटसन (विदेशी)



ऑलराउंडर



6



एमएस धोनी (कप्तान) (विकेटकीपर)



विकेटकीपर बल्लेबाज



7



ड्वेन ब्रावो (विदेशी)



ऑलराउंडर



8



रविचंद्रन अश्विन



स्पिनर



9



भुवनेश्वर कुमार



तेज गेंदबाज



10



लसिथ मलिंगा (विदेशी)



तेज गेंदबाज



11



अमित मिश्रा



लेग स्पिनर


हर्षा ने क्रिकबज के लिए किए एक वीडियो में कहा, 'अब यह उस पर निर्भर करता है कि आप इसे किस अंदाज में देखते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में एक दशक की सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करना या तो बहुत मजेदार है या फिर बेहद मुश्किल। आपको बैठकर यह भी मन में आ सकता है कि वाह! मैंने इन खिलाड़ियों के करियर बना दिए, जहां मुझे फैसला करना पड़ा कि यह सिर्फ मस्ती के लिए है। इसलिए मैंने इसे मस्तीभरे अंदाज में पाते हुए टीम का चयन किया।' मुंबई इंडियन्स ने रविवार को 2017 आईपीएल के बेहद नाटकीय मोड़ से गुजरे फाइनल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर तीसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा किया। बहरहाल, हर्षा ने जो टीम चुनी है, उसमें पहले 6 क्रम पर वो बल्लेबाज शामिल हैं जो किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में सक्षम हैं। इसमें कोई शक नहीं कि क्रिस गेल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते देखने में कोई हैरानी होगी क्योंकि दोनों दाएं और बाएं हाथ के संयोजन को अच्छे से बना सकते हैं। इसके बाद विराट कोहली आकर मध्यक्रम को संतुलित करेंगे। कोहली के बाद सुरेश रैना आएंगे जो आईपीएल में निरंतर शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। टीम की बागडोर एमएस धोनी के मजबूत कंधों पर होगी। शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो ऑलराउंडर्स की भूमिका अदा करेंगे। गेंदबाजी विभाग में आर अश्विन और लसिथ मलिंगा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। भोगले ने भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम का दूसरा तेज गेंदबाज बनाया है जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा से उन्हें ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालने की उम्मीद है। हाल ही में अजित अगरकर ने भी अपनी ऑल टाइम इलेवन चुनी थी, जिसमें हर्षा भोगले द्वारा चुनी टीम में से चार खिलाड़ी शामिल थे।