हर्षा भोगले ने वर्ष 2016 की अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट एकादश चुनी

वर्ष 2016 के समाप्त होने तक कई पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनी और इसी सूची में लोकप्रिय भारतीय क्रिकेट विशेषज्ञ हर्षा भोगले का भी नाम जुड़ गया है, जिन्होंने वर्ष की सर्वश्रेष्ठ एकादश चयन किया। हर्षा ने अपनी टीम में इंग्लैंड के तीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो तथा वेस्टइंडीज व श्रीलंका के एक-एक खिलाड़ी को चुना, जिसकी कप्तानी विराट कोहली को सौंपी की गई है। हर्षा ने वर्ष 2016 की सर्वश्रेष्ठ एकादश में ओपनिंग की जिम्मेदारी वेस्टइंडीज के क्रैग ब्रैथवेट और पाकिस्तान के अजहर अली को सौंपी हैं। पिछले वर्ष प्रभावी प्रदर्शन नहीं करने वाले ब्रैथवेट के बारे में हर्षा को लगता है कि उनमें काफी क्षमता है और वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को शामिल नहीं करना हैरानीभरा फैसला जरुर लगा। हर्षा को मध्यक्रम का चयन करने में जरा भी तकलीफ नहीं हुई क्योंकि उन्होंने विश्व के फैब-4 में से तीन को चुना। जो रूट, स्टीवन स्मिथ, और विराट कोहली ने मध्यक्रम की जिम्मेदारी उठाई। रविचंद्रन अश्विन और बेन स्टोक्स को ऑलराउंडर के रूप में हर्षा ने चुना है। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को भी टीम में भी जगह मिली है। मिचेल स्टार्क, कागिसो रबाडा और रंगना हेराथ को गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। हर्षा भोगला द्वारा घोषित की गई टीम इस प्रकार है : अजहर अली, क्रैग ब्रैथवेट, जो रूट, विराट कोहली (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, रंगना हेराथ और कागिसो रबाडा। भारत के सबसे पसंदीदा कमेंटेटरों में से एक हर्षा भोगले को अप्रैल में आईपीएल की कमेंटरी टीम से विवादित रूप से बाहर कर दिया गया था। भोगले पर पिछले वर्ष वर्ल्ड टी20 में भारत की विरोधी टीम की तारीफ करने का आरोप लगा था। इस पर भारतीय क्रिकेटरों और अधिकारी भी भोगले के खिलाफ खड़े हुए नजर आए थे। हर्षा के कमेंटरी पैनल से बाहर होने के बाद फैंस ने जबर्दस्त गुस्सा निकाला, लेकिन इन सबके बावजूद उनकी वापसी नहीं हो सकी। 22 सितम्बर को भोगले क्रिकबज से जुड़े। इसमें भोगले अलग अवतार में नजर आए क्योंकि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक और ट्विटर पर लोगों के सवाल के जवाब देते नजर आए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications