ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) को लेकर पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हर्षल पटेल के लिए आईपीएल (IPL) में जितनी महंगी बोली लगी है, उसके वो हकदार हैं। गावस्कर के मुताबिक हर्षल पटेल के पास इतनी काबिलियत है कि उनके लिए इतनी महंगी बोली लगे।
हर्षल पटेल को एक बार फिर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। ऑक्शन के दौरान आरसीबी ने 10 करोड़ 75 लाख की बोली लगाकर हर्षल को वापस हासिल कर लिया। हर्षल पटेल को खरीदने के लिए आरसीबी और सनराइजर्स के बीच जोरदार जंग देखने को मिली और इसी वजह से उनकी रकम और ज्यादा होती चली गई। हालांकि आरसीबी जैसे मन बनाकर आई थी कि चाहे जितने पैसे लग जाएं उन्हें अपने प्लेयर को वापस लेना ही है।
हर्षल पटेल की गेंदबाजी में जबरदस्त सुधार हुआ है - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक आरसीबी ने हर्षल के ऊपर 10 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च करके कोई गलती नहीं की है, क्योंकि उनके पास वो स्किल है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हर्षल पटेल को ऑक्शन में जितने मिले वो उसके हर एक रुपए के हकदार हैं। पिछले साल उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। जिस तरह से उन्होंने अपने आपको नए सिरे से खड़ा किया है वो काबिलेतारीफ है। पहले वो अपनी पेस में ज्यादा बदलाव नहीं करते थे और इसी वजह से उनको काफी रन पड़ते थे। हालांकि अब उन्होंने अपनी इस कमी में सुधार किया है। अब वो एक ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनका सामना बल्लेबाज नहीं करना चाहते हैं क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि हर्षल पटेल कब कौन सी गेंद फेंक देंगे।
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि आरसीबी ने उनके लिए काफी महंगी बोली लगाकर उन्हें वापस टीम में हासिल किया है।