भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह जहीर खान (Zaheer Khan) के टिप्स की वजह से उन्हें गेंदबाजी में काफी मदद मिली और उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में हर्षल पटेल को जहीर खान से बात करने का मौका मिला था। इसी दौरान जहीर खान ने उनको कई अहम टिप्स दिए थे जिससे उन्हें काफी मदद मिली थी।
जहीर खान के टिप्स की वजह से मेरी गेंदबाजी में काफी सुधार आया - हर्षल पटेल
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हर्षल पटेल ने बताया कि जहीर खान ने उन्हें क्या अहम टिप्स दी थी। उन्होंने कहा "जब मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था और हमारा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था तब मुझे जहीर भाई के साथ बात करने का मौका मिला था। मुझे अपनी गेंदों को लेग स्टंप की तरफ ड्रिफ्ट कराने में काफी दिक्कत होती थी और मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। जहीर खान ने पाया कि मेरे रिलीज एंगल में इश्यू है। जिस एंगल से मैं गेंदबाजी करता हूं उससे अगर ऑफ स्टंप पर बॉलिंग करता था तो फिर वो ऑटोमेटिक लेग पर चला जाता था। इसके बाद जहीर खान ने बताया कि रिलीज एंगल छठे या सातवें स्टंप की लाइन पर होना चाहिए और फिर बॉल ऑफ स्टंप पर जाएगी। जहीर खान के इस टिप्स से मुझे काफी मदद मिली।"
आपको बता दें कि हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त गेंदबाजी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे। यही वजह थी कि उन्हें भारतीय टीम के लिए चुना गया और न्यूजीलैंड सीरीज में उन्होंने अपना डेब्यू किया।