Indian Team Predicted Playing 11 : भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले दो मैच जीत चुकी है और इस तीसरे टी20 को भी जीतकर बांग्लादेश को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। पहले दो मुकाबलों में मिली जीत के बाद अब टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है। हर्षित राणा को पहले दो मैचों में नहीं खिलाया गया था। उनकी बजाय मयंक यादव को मौका दिया गया, जिन्होंने अभी तक काफी प्रभावित किया है। ऐसे में मयंक को रेस्ट देकर तीसरे मैच में हर्षित राणा को खिलाया जा सकता है। यह उनका डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। अगर वो डेब्यू करते हैं तो केकेआर की टीम को बड़ा झटका लगेगा। केकेआर तब आईपीएल ऑक्शन में हर्षित राणा को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन नहीं कर पाएगी।
संजू सैमसन को क्या किया जाएगा ड्रॉप?
वहीं इसके अलावा संजू सैमसन को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है। संजू सैमसन पहले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। हालांकि टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकोटे ने उनका सपोर्ट किया है और कहा है कि वो टीम के लिए तेजी से खेल रहे हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि संजू सैमसन को ड्रॉप करके तिलक वर्मा या जितेश शर्मा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। संजू सैमसन को दो मैचों में बेहतरीन मौका मिला था लेकिन वो इस मौके को भुना नहीं पाए।
आपको बता दें कि बाकी टीम में बदलाव की कोई संभावना नहीं दिखती है। नितीश रेड्डी ने दूसरे टी20 में जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाकर अपनी जगह पक्की कर ली है। देखने वाली बात होगी कि रवि बिश्नोई को इस मैच में खिलाया जाता है या नहीं।
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नितीश रेड्डी, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।