भारत के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के खिलाफ, जब तक टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बल्लेबाजी कोच बनाए रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें इस ज़िम्मेदारी से हटाया जा सकता है। श्रीलंका क्रिकेट के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "हसन तिलकरत्ने को श्रीलंका क्रिकेट टीम का अस्थायी रूप से बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के अंत तक वो अपनी यह ज़िम्मेदारी संभालेंगे। हमें भरोसा है कि वो इस ज़िम्मेदारी को इमानदारी से निभाएंगे। हसन अपने समय के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ रहे हैं। वो अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा कर सकते हैं। हम उनको आगे के लिए भी टीम का बल्लेबाजी कोच बनाए रखने के लिए टीम प्रबंधक से बात करेंगे। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा उठाया गया यह कदम श्रीलंका के उभरते खिलाड़ियों के बहुत काम आएगा।" श्रीलंका क्रिकेट प्रबंधक का यह कदम सही साबित होगा या नहीं, यह तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन अगर श्रीलंका के मौजूदा क्रिकेट प्रदर्शन पर नज़र डाली जाए, तो इस टीम ने पिछले कुछ समय में लाजवाब क्रिकेट खेला है। मगर टीम के प्रदर्शन में कुछ उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका ने मेहमान ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम को एकमात्र टेस्ट मैच में शानदार तरीके से पराजित किया था, वहीँ पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3-2 से हार का सामना भी करना पड़ा। श्रीलंकाई टीम की कोशिश आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की होगी, वहीँ आखिरी कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लगभग हर किसी विपक्षी टीम को बुरी तरह पराजित किया है। अनिल कुंबले के इस्तीफ़े के बाद भारत की यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी, वहीँ पूर्व मुख्य कोच के इस्तीफ़े के बाद रवि शास्त्री को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। विराट कोहली वाली टीम इंडिया भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी।