इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में हाशिम अमला ने सबसे तेज़ 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लॉर्ड्स में अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 रनों की पारी खेली और अपने 153वें मैच की 150वीं पारी में उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। अमला ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (161 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। 2014 में दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा कप्तान एबी डीविलियर्स (166 पारी) ने सौरव गांगुली (174 पारी) के लगभग 13 साल पुराने रिकॉर्ड को आने नाम किया था। उसके बाद 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने एबी डीविलियर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ा। अब हाशिम अमला ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले हाशिम अमला ने सबसे तेज़ 6000 रन बनाने में भी कोहली का ही रिकॉर्ड तोड़ा था। अमला के नाम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 2000, 3000, 4000 और 5000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सौरव गांगुली के बाद पांचवें नंबर पर ब्रायन लारा (183), छठे नंबर पर डेसमंड हेंस (187), सातवें स्थान पर जैक्स कैलिस (188) और आठवें स्थान पर 189 पारियों के साथ सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और क्रिस गेल संयुक्त रूप से मौजूद हैं। 200 पारियों के अंदर अभी तक सिर्फ 14 बल्लेबाजों ने ही 7000 रन का आंकड़ा छुआ है। सबसे तेज़ 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डीविलियर्स के नाम ही दर्ज है और ऐसी उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। अब देखना है कि क्या हाशिम अमला एक बार फिर सबसे तेज़ 8000 रन बनाने में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ते हैं या नहीं? अगर सबसे तेज़ 9000 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रनों की बात करें तो ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स के नाम है। शबे तेज़ 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है और ऐसी उम्मीद है कि डीविलियर्स कुछ ही समय में ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे। गौरतलब है कि अभी तक सिर्फ 11 बल्लेबाज ही एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में 10000 रनों के आंकड़े तक पहुंचे हैं। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा चार बल्लेबाजों ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत की तरफ से तीन बल्लेबाज इस रिकॉर्ड तक पहुंचे हैं।