पाकिस्तान में अगले महीने खेले जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम और विश्व एकादश के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज में खबरों के अनुसार आईसीसी द्वारा चुनी जाने वाली विश्व एकादश की टीम में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला और टेस्ट कप्तान फाफ डू प्लेसी का नाम सामने आया है। साथ ही इन दोनों में से कोई एक ख़िलाड़ी विश्व एकादश की कप्तानी भी करता नजर आएगा। पाकिस्तान के एक निजी अख़बार के अधिकारी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दो दिग्गज ख़िलाड़ी हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसी आईसीसी विश्व एकादश की तरफ से खेलने के लिए पाकिस्तान आयेंगे और इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को इस टीम का कप्तान भी बनाया जाएगा। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 10 सितंबर से 3 टी20 मैच की सीरीज का प्रस्ताव रखा गया है, जिस पर आधिकारिक मुहर लगनी बाकी है। फ़िलहाल खबरों की मानें तो यह सीरीज अगले महीने होना तय है। इस साल जून में हुई वार्षिक बैठक में आईसीसी ने पाकिस्तान में क्रिकेट को वापस लाने के लिए विश्व एकादश और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच एक टी-20 सीरीज कराने का विचार किया था। आईसीसी ने विश्व एकादश की टीम में सात देशों से ख़िलाड़ी चुन कर 15 सदस्यों वाली टीम तैयार करने का फैसला भी किया था। आईसीसी द्वारा चुनी जाने वाली 15 सदस्यों वाली विश्व एकादश टीम में हाशिम अमला और फाफ डू प्लेसी का नाम हाल ही में सामने आया। इससे पहले न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम, इंग्लैंड के पॉल कॉलिंगवुड, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के नाम विश्व एकादश की टीम के लिए आये। आईसीसी ने विश्व एकादश टीम के कोच के रूप में ज़िम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज एंडी फ्लावर का चयन किया और विश्व एकादश टीम चुने जाने के बाद सभी ख़िलाड़ी अभ्यास के लिए दुबई रवाना होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नज़म सेठी ने हाल ही में विश्व एकादश के खिलाड़ियों के ऐलान की खबरें सबके सामने रखी थी और साथ ही इस सीरीज को अगले महीने 10 सितंबर से आयोजित करने का भी फैसला लिया था।