Beautiful pictures of Hasin Jahan in Bengali look: आज का समय सोशल मीडिया का समय है, और सोशल मीडिया पर जो पॉपुलर है, समझिए वह सबसे पॉपुलर शख्स है। पॉपुलर नामों में से भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले जाने-पहचाने नामों में हसीन जहां का नाम टॉप पर है। हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तरफ से हर दिन कोई न कोई पोस्ट जरूर होती है, जिस पर विवाद होना भी तय रहता है।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का तलाक हुए काफी समय हो चुका है, फिर भी हसीन जहां मोहम्मद शमी पर और मोहम्मद शमी के फैंस हसीन जहां पर निशाना साधते रहते हैं। इसके बावजूद हसीन जहां अपनी सुंदरता से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहती हैं। हसीन जहां कोलकाता की रहने वाली हैं और वह अक्सर बंगाली लुक कैरी करती हैं। अगर आप भी बंगाली लुक अपनाना चाहती हैं तो हसीन जहां की इन तस्वीरों से आप टिप्स ले सकती हैं। आज हम आपको हसीन जहां की पांच तस्वीरें दिखाएंगे, जिनमें उन्होंने बंगाली लुक फ्लॉन्ट किया है।
बंगाली लुक में देखें हसीन जहां की तीन तस्वीरें
हसीन जहां ने यह तस्वीर 5 दिसंबर 2024 को शेयर की थी, जिसमें वह बंगाली लुक में नजर आ रही हैं। हसीन जहां इस तस्वीर में बंगाली साड़ी तो पहने हुए हैं, साथ ही बंगाली मेकअप भी किया हुआ है।
अगर आप भी बंगाली मेकअप करना चाहती हैं, तो हसीन जहां की इस तस्वीर से टिप्स ले सकती हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां ने बड़ी सी नोज रिंग और माथे पर बड़ी बिंदी भी लगाई हुई हैं।
हसीन जहां ने यह तस्वीर 14 अप्रैल 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। इन तस्वीरों में हसीन जहां ने मैरून कलर की बंगाली साड़ी कैरी की हुई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां माथे पर बिंदी और बड़ा सा नेकलेस पहने हुए नजर आ रही हैं। ये सभी चीजें हसीन जहां के बंगाली लुक को कंप्लीट कर रही हैं। बंगाली लुक के लिए हसीन जहां की यह तस्वीर बेहतरीन उदाहरण है।