Hasin Jahan Happy Holi Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए टीम इंडिया में शानदार कमबैक किया। मोहम्मद शमी के प्रदर्शन की हर किसी ने तारीफ की। वहीं मोहम्मद शमी के साथ-साथ उनकी एक्स वाइफ हसीन जहां के बारे में भी इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। पिछले कुछ दिन से फैंस हसीन जहां को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसकी वजह उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट है।
इसी कड़ी में एक बार फिर फैंस हसीन जहां को अपने निशाने पर लिए हुए हैं। शनिवार शाम हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है, जिसे देख एक फैन ने मोहम्मद शमी का जिक्र कर हसीन जहां को लताड़ लगाई है।
फैन ने हसीन जहां को लगाई लताड़
शनिवार शाम हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह डांस करती हुई नजर आ रही हैं। आप सोच रहे होंगे कि डांस की वजह से ट्रोल किया जा रहा होगा लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, हसीन जहां अपनी नए वीडियो में होली खेलती हुई और होली के गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। मुस्लिम समुदाय की होने के बावजूद होली खेलने की वजह से फैंस हसीन जहां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक फैन ने हसीन जहां को लताड़ लगाते हुए लिखा कि मुस्लिम होकर होली खेल रही हो वो भी रमदान के महीने में, शमी छोड़ गया तो क्या अपना धर्म भूल जाओगी। वहीं कुछ फैंस हसीन जहां के सपोर्ट में भी नजर आ रहे हैं। एक फैन ने हसीन जहां के सपोर्ट में कमेंट कर लिखा रिस्पेक्ट इसको खुश रहने का पूरा हक है।

हर्जाने राशि के रुप में लाखों रुपए देते हैं मोहम्मद शमी
शादी के कुछ सालों बाद ही मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच खटपट शुरू हो गई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप (जैसे घरेलू प्रताड़ना, अफेयर और मैच फिक्सिंग) लगाए थे। इन सबके चलते मोहम्मद शमी और हसीन जहां 2018 से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। हालांकि अलग होने के बावजूद मोहम्मद शमी हर महीने हसीन जहां को हर्जाने के रुप में एक लाख तीस हजार रुपये (मीडिया रिपोर्ट के अनुसार) देते हैं।