Hasin Jahan slams her own religion: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं और अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। हसीन जहां अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, वह हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं, फिर चाहे वह मुद्दा उनकी पर्सनल लाइफ का हो या फिर देश से जुड़ा हो। मोहम्मद शमी से अलग होने के बाद भी हसीन जहां अक्सर उन पर निशाना साधती रहती हैं, वह अपने मन की बात को सोशल मीडिया पर भी बखूबी शेयर करती हैं, इस वजह से उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा चुका है। वहीं, हसीन जहां भी अपने ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब देती हैं।
इसी कड़ी में हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने धर्म को ही निशाना बनाती हुई नजर आ रही हैं। खुद मुस्लिम होकर, मुस्लिम परंपरा की अवहेलना कर रही हैं। आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।
हसीन जहां ने अपने ही धर्म को बनाया निशाना
हसीन जहां ने सोमवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज हलाला का वीडियो शेयर किया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की रोते हुए किसी पेज पर अपने हस्ताक्षर कर रही है। दरअसल, इस लड़की का हलाला किया जा रहा है। हलाला एक प्रक्रिया है जिसमें तलाकशुदा महिला किसी दूसरे पुरुष से शादी करती है और फिर उससे तलाक लेती है। इसके बाद, वह अपने पहले पति से दोबारा शादी कर सकती है। हलाला को निकाह हलाला भी कहा जाता है। यह प्रक्रिया मुख्य रूप से सुन्नी मुसलमानों के कुछ संप्रदायों में की जाती है।
हसीन जहां ने इस रीति की अवहेलना करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "दीन को वहां फॉलो करो जहां इंसानियत बची हो, जहां इंसानियत का खून हो, वहां दीन धर्म को क्या फॉलो करना। जिंदगी इत्मीनान से जीने का नाम है, खौफजदा जिंदगी ही जहन्नुम है, और कोई दीन या धर्म जिंदगी को जहन्नुम की तरफ ढकेलने की बात नहीं करता। 'बेवकूफ लोग सारे'।"