Fan slams Hasin Jahan on her Instagram reel: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पोस्ट से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। इसी वजह से शमी भी सुर्खियों में बने रहते हैं। भले ही इन दोनों के तलाक को सालों बीत गए हों लेकिन आज भी दोनों के रिश्ते के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा होती रहती है। वहीं हसीन जहां भी मोहम्मद शमी पर तंज कसती रहती हैं, जिसकी वजह से फैन उन्हें कई बार खरी-खोटी भी सुना देते हैं।
हसीन जहां जब भी कोई पोस्ट शेयर करती हैं तो फैंस मोहम्मद शमी को लेकर उन्हें जरूर निशाना बना लेते हैं। ऐसा ही कुछ हसीन जहां की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला, जिसमें एक बार फिर फैन ने उन्हें निशाना बनाते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई है।
फैन ने कमेंट कर कही बड़ी बात
दरअसल हसीन जहां ने बुधवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। हसीन जहां ने इस पोस्ट में हिंदी गाने 'जानें कब मुझे प्यार हो गया' पर वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर किया। फैंस उनकी रील पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और हसीन जहांं की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
वहीं हसीन जहां की पोस्ट पर मोहम्मद शमी से जुड़े भी कई कमेंट देखने को मिले। फैन आज भी हसीन जहां को टारगेट करते रहते हैं। एक फैन ने हसीन जहां की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि मोहम्मद शमी की मजबूरी का फायदा उठाया था।
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी हसीन जहां के दूसरे पति हैं। हसीन जहां ने पहली शादी अपने शहर के सैफुद्दीन से की थी। सैफुद्दीन से तलाक लेने के बाद हसीन जहां ने मोहम्मद शमी से शादी कर ली थी। वहीं शादी के कुछ समय बाद ही शमी और हसीन जहां के बीच खटपट होना शुरू हो गई थी। हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर कई संगीन आरोप लगाए थे जैसे- दूसरी औरतों के साथ संबंध, मारपीट, घरेलू हिंसा। हालांकि इन सब आरोपों को हसीन जहां कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं।